PF का पैसा कैसे निकाले : How to Withdraw EPF Money Online Guide

PF ka paisa kaise nikale, PF का पैसा कितने दिन में आ जाता हे, PF के पैसे कैसे निकाले, PF Withdraw form online, PF Money Claim online, Hello मेरे सभी दोस्तों को नमस्कार आज में आप सबके लिए एक महत्पूर्ण post लेकर आया हु जिसमे हम बात करने वाले हे PF का पैसा कैसे निकाले। जैसे की आप सब को पता हे EPFO का full form होता हे Employees Provident Fund Organisation. तो अगर आपका भी EPFO में account हे और आप उस पैसे को claim करना चाहते हो तो हमारे साथ इस Post में जुड़े रहे क्यों की यहाँ हम बताने वाले हे की कैसे PF का पैसा निकलते हे online.

pF ka paisa

PF ka paisa kaise nikale : EPF Money Online Claim Process –

जैसे की हमने ऊपर बताया हे की EPF का मतलब होता हे Employees provident Fund एक तरह का Retirement plan हे जो की EPFO manage करता हे। इस योजना में जितने भी कर्मचारी और उसके company से बराबर राशि का amount काट ता हे हर महीने। इसमें कर्मचारी के salary से 12% कट्टा हे और company 8.33% का योगदान देता हे। आप चाहे तो अपना PF account से पैसा claim करके अपने account में transfer करवा सकते हे। दरअसल यह योजना इसी कारन से बनाया गया हे ताकि अगर आपको अचानक से पैसा की जरुरत परे तो PF account में claim करके पैसा ले जा सकते हे।

हममे से बोहोत सारे लोग ऐसे होते हे जिनको PF का पैसा निकालना चाहता हे मगर पता नहीं होता की कैसे Claim करे तो उन सब के लिए आज में इस post में बताने जा रहा हु Step by Step Guide on How to Withdraw or Claim PF Money and transferred to your account.

Read more :

Bank Balance कैसे Check करे Mobile से in Hindi

Dream11 में Kaise khele और जीते : How to Play on Dream11 and Win

DishTV में Channels Add कैसे करे? How to Add Channels in DishTV 2022 in Hindi

PF का पैसा कैसे निकाले Online Process –

आजकल PF Withdraw करना बोहोत ही आसान हो गया हे Online PF Withdrawal से system के मदद से। आपको EPF Acount से पैसे निकलने के लिए सिर्फ यह करना हे की EPF Withdrawl Form को fill up करना हे और कुछ दिन बाद आप अपने पैसे ले जा सकते हे। हमने निचे steps by step guide बतया हे की कैसे अपने EPF account को Online clain करके पैसे निकाल सकते हे, ध्यान से देखिये और steps को follow करे।

1. आपको सबसे पहले mobile से या computer से epfindia gov in वेबसाइट पे Open करे।
2. अब Homepage पे आपको के right side पर आपको Online Advance Claim का Option दिखेगा उसपे click कर दे।
3. उसके बाद Online Service पर जाइये और Claim form 31, 19, 10C, 10D form को अच्छे से भरे।
4. अब new page पे आपको अपना Bank account number डालना होगा उसके बाद verify कर दे।
5. verify हो जनाए के बाद आपको Proceed for Online Claim पर click कर देना हे।
6. अब आपको चुनना हे PF Advance को उसके बाद आपसे पूछा जायेगा पैसे निकलने का कारन।
7. अब आपको अपना पूरा address और Bank Passbook का scan करके portal में update करना होगा।
8. सबकुछ select करने के बाद Get aadhaar Otp पे click कर दे।
9. OTP enter करने के बाद Submit के option में click कर दे।
10. बस आपका Claim फाइल हो जायेगा 1 घंटे के अंदर।

आपका पैसा कुछ दिनों आपके दिए हुए account में transfer हो जायेगा।

Rules or Conditions for Online PF Withdrawal –

1. आपको अपना UAN Number Activate करना जरुरी हे क्यों की इसका आपको हर जगह पर जरुरत पड़ेगा।

2. आपका जो Registered Mobile number हे वो भी activate रखना होगा।

3. आपका जो aadhaar nmuber हे वो भी UAN का साथ link होना जरुरी हे।

4. खुदका Pan card का भी होना जरुरी हे।

5. जिस account में आप transfer करेंगे उस Bank Account का number और IFSC Code EPFO database में दर्ज होना जरुरी हे।

6. Company की तरफ से e-KYC की मंजरुई और Verification होना जरुरी हे।

PF कितने दिन में आ जाता हे –

हममे से बोहोत सारे लोगो के मन में यह सवाल जरूर होता हे की PF Apply करने के bad कितने दिन में PF का पैसा निकाल सकते हे, तो चलिए में बता देता हु अगर आपने हाली में अपना PF account का claim किया हे तो यह पैसा आपको 3 se 7 दिन के अंदर मिल जाना चाहिए।

Final Words –

हममे से बोहोत सारे लोगो को यह नहीं पता होता की PF का पैसा online ही Claim कर सकते हे और अपने account में आ जायेगा। तोह अगर आप भी उनमे से ही हो तो यह post आपके लिए बिलकुल सही हे क्यों की यहाँ हमने पुरे details में बतया हे की कैसे पफ का पैसा Online निकल सकते हे वो भी बोहोत ही आसानी से। आपको बस ऊपर दिय गए steps को अच्छे से follow करना हे बस। अगर PF ka paisa nikalne में किसी भी तरह का दिक्कत या परेशानी हो तो हमे तुरंत comment section में पूछ सकते हे हम आपकी पूरी तरह से सहायता करेंगे।

अगर आपको यह post पसंद आया हो तो इस post को अपने सारे यह share करना न भूले social media के जरिये, धन्यवाद।

Leave a Comment