Password Change कैसे करे Computer/Laptop में, How to reset Computer or Laptop password, नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप लोग उम्मीद करता हु अच्छे ही होंगे, आप सभी का फिर से सवागत है हमारे Hindi blog में, आज एक मज़ेदार post लेकर अये हे। आज के इस मजेदार Post में हम सभी लोग ये सीखेंगे की कैसे आप अपने Windows 10 PC या laptop में Screen Lock Password को नया setup कैसे करे या फिर पुराने Password को कैसे बदले, तो जिन जिन लोगो को नहीं पता वो लोग इस Post के धायण से पढ़िए, हमने यहाँ कुछ आसान सा steps बतया हे की कैसे करते हे। तो चलिए दोस्तों बिना डरे किये आज के इस Post को शुरू करते है।
Password Change कैसे करे Computer या Laptop में (Windows 10) –
तो दोस्तों जैसे की आप सभी लोगो को तो पता ही होगा की अपने Pc में Screen lock लगाना कितना जरुरी होता है अगर आप अपने Computer System में Screen Lock नहीं लगाते है तो जो चाहे बो कभी भी आपके Computer को खोल लेगा और खोलने के बाद बो आपके Computer System के अंदर कुछ भी कर सकता है, और अगर आप Online Work करते हो और आपका सभी data Online Store रहता है तो आपको अपने Computer System को Secure करके रखना बोहोत ज्यादा जरुरी हो जाता है।
अगर नहीं रखे तो कोई भी Hacker आपके System को बोहोत आसानी से hack कर लेगा क्यों की Hacker सबसे पहले आपके कंप्यूटर System को ही Hack करते है और फिर बो आपके सभी Data or बाकि चीजों को Access करते है बो पहले आपके Online Account के सभी Login Details पता करता है और फिर बो आपके Online Account को भी हैक कर लेता है। इस लिए आपको हमेसा अपने Computer System में Password लगाके रखना चाहिए ताकि कोई Hacker या कोई दूसरा आपके Computer या Laptop को आसानी से खोल या Hack ना कर पाए इससे आपका Online Data Save रहे।
How to Lock/Reset your Computer or Laptop Password –
तो दोस्तों अगर आप भी अपने Computer या फिर Laptop में Screen Lock लगाना चाहे है या फिर अपने पहले से लगा रखा है और अब आप उस Password को बदलना चाहते हो ताकि कोई भी दूसरा आपके कंप्यूटर सिस्टम को खोल ना पाए या फिर आप Online Worker हो और आप अपने System के लिए एक Hard Password रखना चाहते है ताकि कोई भी Hacker आपके System को आसानी से Hack ना कर पाए, लेकिन Unfortunately आपको ये नहीं पता की कैसे Computer या Laptop में Password लगता है या फिर बदलते है और आप ये सीखना चाहते है, तो इसके लिए हमने आपको इस Post में नीचे पुरे Details में बताया है की कैसे आप अपने कंप्यूटर ये Laptop के पासवर्ड change कर सकते है हमने आपको दोनों ही तरीके बताये दोनों ही तरीके लगभग Same है। तो चलिए दोस्तों इस मजेदार जानकारी के बारे में जान लेते है।
Note : और में आपको बता दू ये तरीके सिर्फ Windows 10 के लिए ही है अगर आपके पास कोई दूसरा है तो ये तरीका आपके काम नहीं आएगा,
Read more –
- Top 3 (तीन) Best Free Screen Recording Software’s Computer और Laptop के लिए
- Computer से किसी भी Mobile Phone को कैसे Root करे
- Computer में Games Download कैसे करे : Top 5 Best Free Games Downloading Website 2023
Windows 10 में Screen Lock को Change कैसे करे Steps –
1। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Computer के Start Menu बाले Icon में Click कर लेना है। फिर आपको Left Side के नीचे Corner में Setting gear के Option में Click कर लेना है।
2। उसके बाद आपके सामने एक अलग Page खुल जायेगा जहा आपको ऊपर के Right Side में Accounts के Option मिलेगा आपको उसमे Click कर लेना है।
3। Click करने के बाद आपको आपके Left Side के menu में Sign-in Option मिलेगा आपको उसपे Click कर लेना है और फिर उसके थोड़े ही Right Side में आपको Password करके लिखा मिलेगा उसके निचे ही आपको (Change) के Button मिलेगा उसमे click कर देना है।
4। उसके बाद फिर आपके सामने एक और page खुल जायेगा जहा पे अगर आप नया Password Set कर रहे है तो आपको आपका new Password मांगेगा और अगर अपने पहले ही password लगा लिया था वहा में आपको Current Password के Option लिखा मिलेगा जहा से आप अपने पुराने Password बो बदल सकते है।
5। अगर आप अपने Password को बदल रहे है तो आपको उस White Blank में अपने पुराने Password को डालदेना है जो अपने पहले रखा था उसके बाद Next में Click कर देना है फिर आपको teen white Blank मिल जायेगा जहा पे आपको पहले बाले में अपने नए Password को डाल देना है जो आप रखना चाहते है फिर दूसरे में आपको अपने नए Password को Confirm करना है जो अपने New Password में डाला है उसे ही फिर से दूसरे में भी डाल देना है और फिर तीसरे में आपको अपने Password के Hint डालदेना है मतलब जब आप अपने password गलत डालेंगे तब आपके सामने एक hint लिखा आएगा जो आप यहाँ डालेंगे ताकि आपको अपने Password याद करने में आसानी हो आप अपने हिसाब से कोई भी Hint डाल सकते है।
6। उसके बाद जब आप अपने सभी Password or Hint डाल देंगे तब आपको नीचे left में Next के option में click कर लेना है और फिर से आपको बही में Finish के Option मिलेगा उसमे Click कर देना है।
बस दोस्तों हो गया अब आपका Security Screen Lock लग गया हे अब आप जब भी अपने Computer या Laptop को खोलेंगे तब आपको पहले अपने नए Password को दाल लेना है नहीं तो कोई भी आपका Password नहीं खोल पायेगा और कोई भी हाकेर आसानी से आपके System को हैक नहीं कर पायेगा।
अंतिम बात –
दोस्तों उम्मीद करता हु आप सभी को समझ में आ गया होगा की कैसे अपने Laptop ये फिर Computer में Screen Lock लगाए या फिर Change कर सकते है अपने System को Safe रखने के लिए। अगर आपको किसी भी तरह का दिक्कत हो तो हमे Comment करके जरूर बताये हम आपके प्रश्नो का उत्तर जरूर देंगे। उम्मीद करता हु आपको हमारे ये Post पसंद आया होगा और अगर आपको इस Post से कुछ नया सिखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ WhatsApp, Twitter, Instagram, Facebook or Telegram में जरूर Share करना ताकि आपके बाकि दोस्त भी इस मजेदार जानकारी के बारे में जान पाए, तो आज के लिए बस इतना आज का ये Post यही ख़तम होता है हम आपसे फिर मिलते है एक और नए मजेदार Topic के साथ वापस।