Passport Apply kaise kare, Hello दोस्तों तो कैसे हे आप सब, उम्मीद करता हु आपको हमारे Latest Hindi से जुड़े post पसंद आ रहे होंगे। आज फिर से एकnew article लेकर आया हु जिसमे हम बात करने वाले हे की कैसे Online Passport Apply कर सकते हे। जी है ऐसे बोहोत सारे लोग हे जिनको Passport तो चाहिए मगर उसके लिए apply कैसे किया जाता हे नहीं पता, तो इसलिए आज हमलोग यह post लेकर आये हे की कैसे अपना Passport Online Apply करे। तो चलिए पूरा step by step जानने के लिए इस Article को अंत तक पढ़े।

Table of Contents
Passport क्या हे और कितने प्रकार के होते हे :
जिन लोगो को नहीं पता की Passport क्या होता हे उन्हें में बता दू Passport एक Official document हे जो की National Government दुवारा जारी किया जाता हे जो आपको किसी बिशेष देश के नागरिक के रूप में पहचानता हे और जब आप किसी देश को छोड़ते हे या किसी देश में प्रबेश करते हे तब आपको यह Document वह के official को दिखाना परता हे। आपकी जानकारी के लिए में बता दू आपको की Passport 3 types के होते हे जो की Indian government दुवारा सभी के लिए जारी किया गया हे एक होगया आपका,
1. Ordinary passport – आपकी जानकारी के लिए बता दू Ordinary Passport adults persons के लिए होता हे जो की 10 years तक का Validity होता हे और इसकी फिर से validity बढ़ाया जा सकता हे। Minors के Passport के लिए Validity 5 years या 18 Years की उम्र तक जो भी पहले हो उतना तक ही restricted हे।
2. Official passport – दूसरा होगया आपका Official Passport जो की specially Government servants या फिर ऐसा इंसान जिसको Specially government दुवारा Authorised किया गया हो use ही मिलता हे।
3. Diplomatic Passport – तीसरा होगया आपका Diplomatic Passport जो की उन लोगो को दिया जाता हे जिनके पास देश में राजनयिक स्तिथि हे या जो Indian Government के Official duty पर बिदेश travelling कर रहा हो।
Passport Online Apply kaise kare :
जैसे की आप सब जानते हे Passport एक बोहोत ही Important और legal document हे सभी लोगो के लिए और यह document सबके पास होना भी बोहोत जरुरी हे। दोस्तों अगर आपके पास Passport नहीं हे और अपना Passport बनाना चाहते हे तो कोई दिक्कत नहीं हे क्यों की आज हम इस Post के जरिये आपको step by step बताने वाले हे की कैसे Online passport बनाये।
Also read – >>Youtube Channel Grow कैसे करे : How to Promote Youtube Channel
>>E Shram ka paisa kaise Check kare Online : इ श्रम कार्ड का पैसा चेक कैसे करे
>>Trading kya ha? Trading से पैसे कैसे कमाए 2022 में, ट्रेडिंग कितने प्रकार के होता है.
Passport बनाने के लिए सबसे पहले आप Passport official website में जाके online apply कर सकते हे या फिर Offline भी कर सकते हे मगर हा apply करने से पहले आपके पास जो जो mandatory documents की जरुरत पड़ेगा वो सबका आपके पास होना बोहोत जरुरी हे। हमने निचे वो सब documents के बारे में बतया हे उसे देख ले अकबर अपगार आपके पास यह सब Documents हे तभी Passport के लिए Apply करे agar नहीं हे तो apply ना करे क्यों की यह सब documents अगर ना हो तो आपका Apply बेकार में reject हो जायेगा।
Fresh Passport Apply करने के लिए जरुरी documents :
- Bank Passbook Photocopy.
- Aadhaar Card.
- Voter ID Card.
- Electricity Bill.
- Driving License.
- PAN Card.
- Rent Agreement.
- Landline और Postpaid Mobile Bill.
- Proof of Gas Connection.
- Husband या Wife (Spouse) का Passport copy (First and Last page जिसमे होगा family या फिर husband wife का नाम).
- जो Company में काम करते हो उस Company का Letter head और Certificate.
- Income Tax Assessment order.
- Birth Certificate issued by Municipal Corporation.
- School Leaving Certificate.
- Policy Bond Issued by the Public Life Insurance Corporation/Companies having the Date of Birth of the Holder of the Insurance Policy.
Minors Passport के लिए क्या क्या Documents जरुरी हे :
- Parents के Original Passport Copy
- Current Address Proof of Parents name
- Photo Passbook ऑफ़ Running Bank Account
- Birth Certificate
- Policy Bond Issued by the Public Life insurance Corporation / Companies having the Date of birth of the Holder of the Insurance Policy
- PAN card
- Aadhaar Card
- School या university 10th Standard marks Card
- School Leaving Certificate
How to Apply for Online Passport :
- सबसे पहले अपना Google Chrome खोले फिर search करे Passportindia.gov.in या फिर इस Link पर विजिट करे।
- अब New user Registration पे click करे।
- फिर Register to Apply करके Passport Office को select करे, जो आपका नज़दीकी Passport office हो।
- अब आपको अपना details enter करना होगा जैसे की Name, Date of Birth, Email, User name और Password डेल फिर Register पे click कर दे।
- जब आपका Account Successfully create हो जायेगा तब फिर से passportindia के official site पे Login करे।
Fresh Passport Apply करने के लिए यह करे –
जब आपका account Login हो जायेगा तब Apply for Fresh Passport के लिए निचे दिए गए steps को follow करे,
- Homepage में आने के बाद Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पे click कर दे।
- यहाँ पे आप 2 तरीका इस्तेमाल कर सकते हे, Form को Fill up करके Online जमा कर सकते हे या फिर Form को download करके fill up कर के वापस Website पे Upload कर सकते हे।
- Online form fill up करने के लिए Click here to fill थे application form online पे click कर दे। यह वाला option आपको Alternative 2 page पे मिलेगा।
- यहाँ पे आपको New Passport पे click कर ना हे अब next page पे आपका personal details enter करना हे फिर निचे submit के option पे click कर दे।
- फिर आपको Pay and Schedule Appointment पे click करना हे उसके बाद Online Payment के option को select करके next ोपे click कर दे।
- अब आपके नज़दीकी Passport सेवा केंद्र की सूचि स्किन पर आएगा उसमे appointment date का भी जिक्र किया जायेगा।
- Next पे click करने के बाद Pay and Book Appointment पर click कर दे।
- अब payment gateway page पे आपका Payment पूरा होने के बाद Appointment Confirmation का notification आएगा जहा पे Appointment का पूरा details दिया जायेगा।
- आपको Print Application Receipt को print कर लेना हे, यह Receipt आपको Passport Seva केंद्र में जरुरत पड़ेगा।
अंत में –
आज हमने इस Post में यह बतया हे की कैसा Passport Apply करे online, हमने यहाँ बोहोत आसान शब्दों में step by step guide बतया हे की कैसा apply किया जाता हे। अब रहा बात Passport apply करने के बाद कितने दिन में Passpot आएगा तो यह जान लीजिये अगर आपके पास सब जरुई documents मौजूद हे जो की Passport के लिए चाहिए तब आपका पासपोर्ट 10 दिन के अंदर आपके हाथ में मिल जायेगा।
अगर आपको Passport Online apply करने में किसी भी तरह का दिक्कत हो तो हमे comment section में पूछ सकते हे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।