Tricks to get organic Traffic on Blog or Website, Seo tips in Hindi, नमसकर दोस्तों तो सुवागत हे आप सभी का हमारे एक नए article में, आज हमलोग चर्चा करने वाले हे कैसे Blog पे Organic Traffic कैसे बढ़ाये। आज कल के इस Digital ज़माने में हर कोई Blog खोलता हे और इस्पे मेहनत भी बोहोत करता हे, मगर एक New blog पे Organic traffic लाना हर किसी के लिए बोहोत बरी चुनौती हे। अगर आप भी अपने Blog में Organic Traffic बढ़ाना चाहते हो तो हम आपको आज कुछ ऐसे tips बतायंगे जिसको follow करके अपने Blog में Organic traffic और ढेर सारा Views बढ़ा सकते हे। तो चलिए बिना देरी किये उन तरीको को धायण से देखते हे।
Blog pe Organic Traffic kaise badhaye :
आज कल हर कोई घर बैठे Work from Home काम करना चाहते हे। घर बैठे काम करने के लिए सबसे better उपाय हे Blog पे काम करना यानिकि खुदका Website बना के काम करना। India में बोहोत सारे लोग ऐसे हे जो Blog पे काम करके बोहोत सारा पैसा कमाता हे। अगर आप भी एक Blogger हो तो आपको यह बात अच्छे से पता होगा जब एक नया Blog खोला जाता हे उस Blog को Rank करना या फिर Organic Traffic लाना बोहोत बरा चुनौती बन जाता हे।
Read more –
>>YouTube Seo के मदद से कैसे अपने YouTube Videos को Top में Rank कैसे करे?
>>Dream11 में जितने का आसान तरीका : Trick to Win on Dream11
जैसे की आप सब जानते हे Backlink जयदा बना ने से आपका website Google पे Rank भी अच्छा होता हे और Traffic भी ढेर सारा आता हे। मगर आज के date पे सिर्फ Backlink होने से ही आपका blog rank नहींकरता उसके लिए और भी ढेर सारे चीज़ करना हे, जैसे की आपका होगया Create high Quality Content, SEO Tools की अच्छे से set up करना, Searchable keywords, Keyword optimization, High Quality Backlink, Fix technical issue Problem, Create and update Content regular, जैसे और ढेर सारे चीज़। तो दोस्तों आज हम इन सब चीज़ो के बारे में details में जानेंगे की कैसे इन सारे चीज़ो को ध्यान में रखते हुए Blog पे काम करेंगे तो Organic Traffic कैसे बढ़ता हे।
1. SEO and Plugins Tool Setup करे सबसे पहले :
जब आप नया Blog खोलते हो तब सबसे पहले आपको अपने WordPress में जरुरी Plugins और SEO tools का setup करे। Plugins क्या क्या आप use करते हो वो सब अपने WordPress में install करे जैसे होगया आपका Yoast SEO plugin, Jetpack, Tablepress, image Optimizer जैसे और भी plugins फिर article लिखना शुरू करे। फिर SEO tools setup करने के लिए सबसे पहले,
Google Search Console –
इसमें जाएक अपना website को google में लिस्ट करे इससे आपका Blog google के search result पे show करेगा। अगर आपका website search console पे add नहीं करेंगे तो Google के search result पे कभी नहीं आएगा।
Google analytics पे भी add करे –
अगर आपको अपने blog के बारे में सब कुछ पता करना हे जैसे की ट्रफ़फ़िकाः से आ रहा हे, कोनसे article में आ रहा हे, कोनसा keyword जायदा search हो रहा हे आपके blog पे तो Google analytics पे अपना website ऐड जरूर करे। काफी सारे website ऐसे होते हे जो अपने Blog को Google analytics पे add नहीं करते, देखा जय तो इससे कोई फर्क तो नहीं परता आपके site पे मगर आपको अगर ापता ही नहीं चलेगा की किस keywords पे या कहा आपका traffic ज्यादा आ रहा हे तो आपकी site को rank कैसे करवाओगे और Organic traffic कहा से लाओगे, इसी लिए अपना हमेशा site को analytics में add करे।
2. Write High-Quality and Unique Content :
जैसे की आप सभी को पता हे जब भी आप article लिखते हो उस Article का words minimum 2000 होना चाहिए इससे आपका article भी लम्बा होगा और और आपके Viewers को भी पढ़ने में आसानी होगी। क्यों की आप जो भी content लिखोगे वो step by step पुरे details में होगा। high quality content लिखने से उस post में keywords भी बोहोत सारे add हो जाते हे जिसके चलते बोहोत सारा keyword rank भी हो जायेगा और जब लोग उससे related कुछ भी search कर्नेगे आपका website top में आ जायेगा।
अब बात करते हे Quality content के बारे में, सिर्फ High Quality content लिखने से Google पे आपका blog Rank नहीं होगा इसके साथ साथ Unique quality का भी होना जरुरी हे, तभी आपका site rank होगा। वैसे बोहोत सारे site हे जो की दुसरो की article को copy करता हे जिसके कारन उसका site Rank नहीं होता। तो आप यह भूल ना करे जब भी Article लिखे सबसे पहले उस बिषय में research करे अच्छे से फिर अपने तरीके से Artcile लिखे ताकि लोगो को पाणड आये। अगर आप इन चीज़ो को ध्यान में रखते हुआ post लिखेंगे तो आपके blog को rank होने से कोई नहीं रोक सकता।
3. High-Quality Backlink बनाइये :
जैसे की आप सबको पता हे SEO के लिए backlink बोहोत ही important role अदा करता हे, बिना backlink के आपका blog कभी भी Rank नहीं करेगा। पहले जितने भी Bloggers थे वो लोग क्या करते थे की ढेर सारा Low quality backlink बना लेते थे इससे क्या होता था की Google पे top ranking में आ जाता था मगर जबसे Google का update आना शुरू हुआ तबसे Google उन वेबसाइट को ranking से हटा दिया ऊपर से कुछ bloggers पे penalty भी लगा दिया। Google के new update में यह साफ साफ लिखा हे की अगर आप Backlink बनाते हो तो High Quality backlink ही बनाइये वरना आपका साइट कभी भी rank नहीं करेगा। अब आप जरूर सोच रहे होंगे की high quality backlinks कैसे बनाये जाए तो हमने इसका जवाब details में निचे mention किया हे दकह लीजिये।
Profile Backlink –
Profile backlink होगया आपका किसी दूसरे के site पे जाके जब आप अपना website का link को add करते हो। Generally Profile backlink बना ने के लिए ऐसे website ढूंढे जिसमे Sign up करके अपना Profile create किया जा सके और वह पे खुदका website का link डाला जा सके। आपको सिर्फ ऐसे website में जाना हे Profile create करना हे और अपना site का link को डालके update कर देना हे बस इतना ही आपका profile backlink बन गया। एक बात का ध्यान रखे जब आप profle backlink बनाते हो अन्य website पे तब उस site का spam score और DA, DR check कर ले, अगर अच्छा हुआ तब ही बनाये अगर score low हुआ तो ना बनाये।
Guest Post backlink –
Guest Post backlink को Guest blogging backlink भी कहा जाता हे। इसमें आपको दुसरो के website पे Content लिखना परता हे और उस Content में कुछ keywords पे आप अपना site का link बैठा सकते हे। सबसे पहले Google पे जाकर Guest post website की search करे फिर उन website में जाके article लिखे और kuch keyword में अपना site का link डाल दे, बस होगया आपका Guest post backlink बन गया।
Inforgraphics के जरिये backlink बनाइये –
अगर आपको नहीं पता की Inforgraphics क्या हे तो में बता दू Photo में जो keywords उसे किया जाता हे और अच्छे से edit करके social media पे डाल दिया जाता हे। आपको सिर्फ ाचा वाला photo लेना हे जो लोगो को पसंद आये फिर उसपे अच्छे से edit करे keywords डाले फिर Social media या Google पे share कर दे। क्यों की आज कल लोग उन्ही images को like जयदा करते हे जो Unique और entertaining हो।
आप चाहे तो और भी कई सारे High quality backlinks बना सकते हे जैसे की रिलेशनशिप Based Backlinks, Comment backlinks, Editorial backlink etc.
4. Technical SEO Issue find and Solve :
आपके website पे Technical issue का problem तो जरूर होगा क्यों की अगर आपने कभी इन Problems को fix नहीं किया हो तो यह हमेशा रहेगा और इसके चलते आपका Website कभी भी rank नहीं करेगा और अगर रेंकना हुआ तो Traffic भी नहीं आएगा। इसी के कारन हमेशा अपने website की Technical problem fix करके रखे। हमने निचे कुछ ऐसे SEO technical problems के बारे में बतया हे देख लीजिये।
Website loading Speed को improve करे –
अगर आपका Website load लेने में काफी देर लगता हे तो यह कभी भी Rank नहीं करेगा इसीलिए इस चीज़ का ध्यान रखे अपने website का loading speed fast रखे। website loading speed fast रखने के लिए सबसे पहले तरीका हो गया आपका Image loading speed इसको फ़ास्ट करने के आप Image Optimizer का इस्तेमाल कर सकते हे, और साथ ही साथ सिर्फ जरुरी Plugins का ही इस्तेमाल करे, जिन प्लगिन्स की इतना जरुरत नहीं हे उनको Uninstall कर दे।
Search console में Problem fix करे –
जब आप अपना Search Console खोलेंगे तब वह पे देखने को मिएगा आपके site पे क्या क्या Problems हे उन साड़ी problems को fix करे, अगर आपको नहीं आता तो किसी expert से पूछे मगर इन Problems को जैसे भी करके fix करे। इन चीज़ो को fix करने से आपका website google के ranking में आने से कोई नहीं रोक सकता। अगर अपने इन चीज़ो को नज़र अंदाज़ किया तो आपका site दिन वो दिन Google के search result के निचे page पे ही आता जायेगा।
5. Keywords Research अच्छे से करे :
जब भी आप article लिखते हो उससे पहले Google पे जाकर अच्छे से उस Topic का keywords ढूंढ ले की लोग क्या क्या search करते हे। माँ आपको एक तरीका बताता हु keywords search करने का, आपको गूगल पे जाना हे और जो topic aap लिखने वाले हो उसको गूगल पइ जाके Type करे फिर enter मत कीजिए यहाँ पको कुछ Keywords Suggestion देखने को मिलेगा तो यह जो suggestion हे इन keywords को ही लोग ज्यादा तर सर्च करते हे आपको उन Keywords को copy करके अपने artcile में डाल देना हे। इससे आपको यह फायदा होगा की जब लोग इन Keywords को सर्च करेंगे तब आपका site सबसे पहले show करेगा google पे।
आप चाहे तो और keyword research कर सकते हे अलग अलग तरीको से और पाने blog article में लिखे उन keywords को।
6. Update and Create New Article in regular basis :
जैसे की आप सब जानते हे अगर आप अपने website पे active नहीं रहेंगे तो आपका site down हो जाता हे Google Ranking में, इसी कारन के लिए आपको हमेशा अपने site पे active रहना परता हे। आपको regular basis में new article लिखने के बाद Publish करना पड़ेगा और पुराने Post को time to time update करना पड़ेगा। ऐसे करने से आपका website google पे rank भी करेगा और traffic भी ज्यादा बढ़ेगा।
7 Share Articles On Social Media Platform :
आज कल के लोग ज्यादा समय Social media पे बिताते हे तो जब भी आप पाने blog पे post publish करते हो तब उस Post को social media जैसे Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp, Telegram, जैसे और भी साइट पे share करना ना भूले, इससे आपके New Blog पे traffic आना चालू हो जायेगा और जब traffic आना चालू होगा तब धीरे धीरे Google से organic traffic भी आना शुरू हो जायेगा। वैसे भी जब आप इसी social media पे share करते हो वह से आपको एक Link मिल जाता हे जो की backlink का भी काम करता हे। इसी लिए हमेशा अपना Post शेयर करना ना भूले।
Final Words from us :
दोस्तों तो यही था कुछ Important rule अपने blog पे Organic traffic लाने के लिए और कुछ SEO tips जो की आपके website को google पे Rank करवा सकता हे। उम्मीद करता हु आप सभी को यह post समझ में आ गया होगा, अगर आपको इससे related कुछ भी जानकारी चाहिए या फिर कुछ समझ में नहीं आया हो तो हमे निचे comment box में सवाल करके पूछ सकते हे हम आपकी पूरी सहायता कर्नेगे।
तो जो जो log नया Blog खोलते हे उन सब के लिए यह Post बोहोत ही मेहतपूर्ण हे ऊपर दिए गए तरीको के मदद से आप अपने website को Google के first page में ला सकते हे और Organic Traffic भी ला सकते हे। उम्मीद करता हु आपको यह post पसंद आया होगा।