Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Online Net banking Active कैसे करे

How to activate Net banking, How to Register for Net banking, SBI Net banking registration process, नमस्ते दोस्तों, कैसा चल रहा हे आप सभी का, आज में आप सब के लिए एक जरुरत मंद Post लेकर आया हु। आप में से जो जो लोग अवि तक net banking active नहीं किया हे यह post उन सब के लिए हे। अगर आप घर बैठे Net Banking Active करना चाहते हे तो इस Post को अंत तक जरूर पढ़े क्यों की यहाँ हम आप को details में step by step बताने वाले हे की कैसे करते हे। तो चलिए बिना देरी किये शुरू जरते हे।

Net Banking Active कैसे करे घर बैठे –


इंटरनेट बैंकिंग, जिसे ऑनलाइन बैंकिंग या ई-बैंकिंग या नेट बैंकिंग के रूप में भी जाना जाता है, बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा दी जाने वाली एक सुविधा है जो ग्राहकों को इंटरनेट पर बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देती है। आप में से कई सारे लोग ऐसे हे जिसके पास already Net Banking हे और कुछ लोगो के पास Net Banking नहीं हे क्यों की वो लोग active ही नहीं किया। तो अगर आप भी Net banking active करना चाहते हे तो यह बोहोत आसान हे आपको उसके लिए Bank में जाने की कोई जरुरत नहीं हे आप एरान से घर बैठे ही Net banking active कर सकते हे online,

आपको कुछ जायदा करने की जरुरत नहीं हे कुछ simple steps हे हमने निचे दिए हे उसको बस follow करना हे, तो चलिए देखते हे उन steps को।

Also read –

वैसे तो भारत में बोहोत सारे banks हे मगर यहाँ हम SBI का internet Banking Registration Process ही बताने वाले हे, तो ध्यान से देखिए।

SBI Internet banking Activate kaise kare –

1. सबसे पहले अपने Bank के Official Website पे जाइये जैसे SBI का होगया https://onlinesbi.com या फिर https://www.onlinesbi.com

2. इस page पे आपको New user register here पे click करना होगा अब आपके सामने एक नया पेज open होगा।

3. अब यहाँ अपना Account नंबर, CIF नंबर, Branch Code, Country, Mobile Number, और captcha डालना हे।

4. यह सब details enter करने के बाद submit option पे click कर दे।

5. अब अपने जो Number डाला था उस Number पे OTP आएगा उसे Verify करे।

6. अब आपके सामने 2 option आएगा ATM का आपको i have My ATM Card के option में Click करे।

Note : अब आपका ATM को Verify करना होगा उसके लिए Rs 1 का transaction करना होगा, इससे आपके bank वालो को पता चलेगा की यह आपका ही Bank account हे।

7. यहाँ अपना ATM card के सब details डालना होगा जैसेः४ की Card नंबर, expiry date, Card में जिसका नाम हे, ATM PIN डालना हे।

8. सब कुछ enter करने के बाद Submit पे click कर देना हे।

9. उसके बाद Pay का एक option दिखेगा आपको वह click कर लेना हे।

10. जैसे ही आप Rs 1 का transaction complete कर लेते हे आपका account confirm हो जायेगा bank दुवारा।

11 Confirm होने के साथ साथ ही bank दुवारा आपको 7 अंको का user name दिया जायेगा।

12 आपको next page पे User name को डालना हे, अब आप New Login password enter करे और submit option पे click कर दे।

13 इसके बाद आपका Net banking Registration successful हो जायेगा। अब आप कभी भी अपना user name और password डालके Net banking का इस्तेमाल कर सकते हे।

note : जब आप next login करेर तब अपना User name भी change कर दे, इससे आपका account ज्यादा secure रहेगा।

Last Words –

तो मेरे दोस्तों आप सभी को तो यह पोस्ट समझ में आ ही गया होगा की Internet banking कैसे active करते हे online वो भी घर घर बैठे। Net Banking Active Kaise Kare Online, Bank में जाने की कोई जरुरत ही नहीं हे अब इस steps के मदद से घर बैठे ही Mobile या Computer से net banking Active कर सकते हे। अगर आपको इस Post से जुड़े कुछ भी सेवाल या जवाब जानना हो तो हममे comment करके जरूर पूछ सकते हे हम आपका answer जरूर देंगे। अगर आपको यह post अच्छा लगा हो तो इस Post को social मीडिया पे share करना न भूले।

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment