Best Free Keyword Research tools in Hindi, Most searched keywords in hindi, Free में Keyword Research Kaise Kare जानिए हिंदी में, Hindi Free Keyword Research tools for SEO, Keyword Research Kaise Kare 2022, Hello नमस्कार मेरे सभी मित्रो को, आपका चहीता Sweethindi blog आप सबके लिए आज लेकर आया हे एक मज़ेदार post जो की हर New Hindi Bloggers के लिए काफी फायदेमंद होने वाला हे। काफी सारे लोग यह सवाल जरूर पूछता हे की हिंदी Blogger के लिए Free Keyword Research tools के बारे में तो इसलिए हमने यह decide किया हे की आज के इस Post में हम इस बिषय में discuss करने वाले हे और साथ में details में बताने वाले हे की कैसे Keyword research करे अपने Hindi blog के लिए। तो चलिए बिना देरी किये इस Post को आरम्भ करते हे।
Free Keyword Research Tools In Hindi :
यदि आप Blogging करना पसंद करते हे और अपने एक New hindi blog start किया हे तो आपके मन में कभी न कभी यह सवाल जरूर आया होगा की Hindi में Keyword Research ऐसे करते हे। क्यों की हम सब को पता हे Keyword research करना एक blogger के लिए कितना जरुरी हे। अगर आपके Blog को Google के First page में लाना हे तो आपको अच्छे से keyword Research करके SEO अच्छे से मिलाके ही Content लिखना होगा तब ही आपका Post Google में rank करेगा।
Keyword research एक ऐसा Process हे जिसके मदद से हम यह जान सकते हे की Search Engine में कौनसा Keyword ज्यादा search होता हे और उस Keyword को लेकर हम अपने Blog में content लिख कर search engine में ऊपर आ सकते हे और ज्यादा traffic भी ला सकते हे अपने ब्लॉग में।
अगर आप भी अपने Hindi blog के लिए कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हे ताकि Google के search engine में top में आ सके तो निश्चिंत रहे आज के इस Post में हम share करने वाले हे की Hindi में Keyword Research कैसे करते हे, धायण से देखिये।
Keyword Research Kaise Kare Hindi में Tools के मदद से –
देखा जाये तो Keyword Research करेने के बोहोत सारे tools और तरीके हे मगर में आपको कुछ चुने हुए tools बताने वाला हु जो की काफी अच्छा हे और में खुद भी इन तरीके को इस्तेमाल करता हु।
You may also like :
- Dream11 में Kaise khele और जीते : How to Play on Dream11 and Win
- Organic Traffic कैसे बढ़ाये अपने Blog पे : How to increase organic Traffic in Blog (SEO tips)
- YouTube Seo के मदद से कैसे अपने YouTube Videos को Top में Rank कैसे करे?
1. Keywordtool.io से keyword Research कर सकते हे :
इस tool से keyword research करने के लिए आपको सबसे Keywordtool website में जाना होगा , अब यहाँ home screen में आपको keyword search करने का option दिखेगा वह पे आपको जो keyword का research करना हे type करे और search के option पे click कर दे, बस होगया अब आपके screen में उस related keyword ढेर सारा निकल के आ जायेगा फिर आप अपने मुताबिक keyword उठाके अपने content में ड़ाल दे।
2. Google Keyword Planner के मदद से Keyword research कर सकते हे :
अगर आप Keyword Research करने जायेंगे तो Google में सबसे पहले आपको Google Keyword Planner tool के बारे में ही List में सबसे पहले मिलेगा। Google Adwords : Google Keyword Planner मले ऍल्कलॉल Keyword research के साथ साथ Monthly Searches और Competition और CPC रेंज के बारे में भी जान सकेंगे।
3. Wordstream Keyword tool के मदद से कीवर्ड रिसर्च करे :
आप सबने तो सुना ही होगा Wordstream tool के बारे में यह एक बेहतरीन Keyword reasearch tool हे जहा से आप कीवर्ड रिसर्च करके अपने blog को search engine में rank करवा सकते हो। यहाँ पे आप 30 Keywords ही रिसर्च कर सकते हे अगर आपको और भी keyword search करना चाहते हे तो इसके features को खरीदने का इसके Unlimited feature को access कर सकेंगे।
4. Google Trends से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हे :
अगर आप Free कीवर्ड रिसर्च टूल ढूंढ रहे हो तो Google Trends सबसे अच्छा टूल हे यहाँ से आप keyword research के साथ साथ कौनसा कीवर्ड google पे लोग जायदा search कर रहे हे और कोनसा keyword trending पे हे इनके बारे में भी जान सकते हे। इसके साथ साथ आप trends में आप keywords को filter भी कर सकते हे।
तोह अगर आप new Blogger हे तो में आपको यही राइ दूंगा की Google Trends का use करके keyword रीसर्च करे और अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखे। इन Keywords को अपने post के heading, Sub heading, Tag Seo में अच्छे से डाल के post को लिखे, इससे आपका website बोहोत जल्द Google पे rank हो जायेगा ,
5. Google Search Bar से Keyword Research करे :
जब आपको कुछ ढूँढना होता हे Google में तब आप क्या करते हो Simply Google में जाके Search box में search करते हे example के तौर पर मन लीजिये में Google में search करने जा रहा हु kaise Blogging start kare तो जब आप इन Keyword को type करके search option में दबा देंगे उसके बाद निचे scroll down करे आपको Related searches बोलके दिखे मिलेगा उसपे और भी related keywords होंगे उस keywords को भी अपने Content में अच्छे से मिलाके दाल दे, इस तरह से आपका कंटेंट बोहत जल्द ही गूगल में rank हो जायेगा।
6. Google Suggest का मदद से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हे :
जब भी आप Google में जाके कुछ सर्च करते हे जैसे की example की तौर पर मान लो हमे यह पता करना है की Chicken केस बनाये तो हम Google में search करते हे Chicken kaise banaye यह type करके space में दबा दे तब आपके सामने बोहोत सारे keyword उससे related आपके screen में show करेगा उन keywords को लेकर अपने Content में heading, sub heading, tag और seo में अच्छे मिलकर डाल दे, तब आपका Post और website दोनों ही search engiine में rank हो जायेगा।
Paid Keyword Research Tools –
अगर आप Free keyword tool इस्तेमाल नहीं करना चाहते और Paid keyword research का tool use करना चाहते हो तो ऐसे धीर सारे paid tools हे जो की बोहोत ही आसान हे use करने के लिए और साथ में price भी काफी हद तक कम हे। मैंने निचे कुछ ऐसे paid keyword research tool के नाम बताये हे देख लीजिये।
- SEMrush
- Ahrefs
- Ubersuggest
- Moz pro
- Searchmetrics
- cognitiveSEO
- Mangools KWFinder
Conclusion :
तो दोस्तों आज का ये इस वाले Article में अपने सीखा की कैसे आप अपने Hindi Blog के लिए Keyword Research कर सकते है मतलब Hindi हिंदी ब्लॉग में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें, Hindi Blog के लिए Keyword Research Kaise Kare, अपने हिंदी Website के लिए keyword Research कर सकते है और Website को Rank करा सकते है, उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिकल पढ़के अच्छा लगा होगा और ये Post आपके लिए helpful रहा होगा, इस Post को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर Share करे ताकि वो भी जान पाए की Hindi Blog में Keyword Research कैसे करते है।
अगर आपको इसमें कोई दिक्कत आये या फिर आपको हमसे कोई सबल पूछना हो तो आप हमें नीचे Comment करके पूछ सकते है हम आपके सबल का उतार जरूर देंगे। आज का ये Post यही पे समाप्त होता है हम आपसे फिर मिलिंगे ऐसे ही किसी एक और नए मजेदार जानकारी वाले Article के साथ वापस, आप सभी का हमारे SweetHindi.com के इस Post को यहाँ तक पूरा पढ़ने के लिए बोहोत बोहोत धनयबाद दोस्तों।