Gas Cylinder Subsidy Check kaise kare, How to Check Gas Cylinder Subsidy, Gas Cylinder Subsidy kaise check kare, क्या गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है?
नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगो का आज एक और बार फिर से सवागत हे हमारे SweetHindi.com में आज हम आपके लिए फिर से ले आ चुके है एक और नए Article जिसमे हम आपको बताने बाले है की कैसे आप अपने Gas सिलिंडर का Subsidy Check कर सकते है। तो अगर आप भी अपने gas का सब्सिडी check करना चाहते है तो आज के इस Article को धयान से आखिर तक पुढे, आपको पता चल जायेगा की कैसे करते हे, तो चलिए दोस्तों बिना दरी किये आज के इस आर्टिकल को सुरु करते है।
Gas Cylinder का Subsidy कैसे Check करे –
तो दोस्तों आप सभी लोगो को तो Gas के बारे में तो पता ही होगा आज कल के ज़माने में हर एक घरो में गैस सिलिंडर देखने को मिल जाता है। और आपके घर में भी जरूर gas होता होगा, लेकिन जब आपका Gas पूरा ख़तम हो जाता है तो आप उसे Refill मतलब फिर से डालने तो जरूर जाते होंगे तब आपको सर्कार के तरफसे Subsidy मिलता है। अगर आपको सब्सिडी का मतलब पता नहीं तो हम आपको बता दे सब्सिडी का मतलब होता है जब आप अपने gas को Refill करते है तो तब आपको Government के तरफ से कुछ पैसे वापस दिया जाता है, उसे ही Subsidy कहा जाता है।
तो आप भी जब अपने गैस को रिफिल करते है तो आपको भी Subsidy दिया जाता हे आपके bank Account में। मगर कुछ लोगो को यह नहीं पता होता की किनता amount और कौन से Bank account में आपका सब्सिडी दिया गया है। पर अगर आप भी इस समस्या से भुगत रहे हे तोह कोई बात नहीं दोस्तों हमने आपको आज के इस Post में नीचे पुरे अच्छे तरीके से Details में Step by Step सब्सिडी चेक करेने का तरीका बताया है आपको बस नीचे दिए गए Steps को धयान से पढ़के इन्हे अच्छे से Follow करना है।
इसे भी पढ़े –
- YouTube में Channel कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए : How to Create Youtube Channel and Make Money Online
- Aadhaar Card का Status कैसे Check करे Online
- Bank Balance कैसे Check करे Mobile से : How to Check My Bank Balance Online
INDANE Gas Subsidy कैसे Check करे –
1। सबसे पहले Chrome में जाये और Myindane.in search करे फिर Site को खोले
2। Open होने के बाद आपको नीचे scroll करते जाना है फिर आपको “Give Your feedback Online” का Option मिलेगा आपको उसपे Click कर लेना है।
3। उसके बाद आप Indian Oil के page पे चले जायँगे जो Indane का Parent Company है बहा आपको LPG का option दिखेगा उसपे Click करना है उसके बाद आपके सामने एक Form आएगा आपको उसपे “Subsidy not Received ” लिख देना है।
4। उसके बाद एक अलग Page open होगा उसपे आपको नीचे “Subsidy Related (PAHAL)” का Option मिलेगा उसपे क्लिक करे फिर से “Subsidy not Received” के ऑप्शन पे क्लिक करे।
5। Click करने के बाद आपको अपने Registered Mobile No या फिर “LPG ID” दाल देना है और Proceed पे Click कर देना है।
6। Proceed होने के बाद आपके सामने पूरी डिटेल्स आ जायँगे आपका Subsidy credit हुआ या नहीं और आपको हर एक details देखने को मिल जायगे।
कुछ इस तरह आप INDANE का Subsidy check कर सकते है।
HP गैस Subsidy कैसे चेक करे –
1। सबसे पहले search करे MyHPGas.in फाई Open करे।
2। खोलने के बाद अपने डिटेल्स डाले उसके बाद Sign in करके उसे खोल ले।
3। फिर आपको Left Side में एक Option मिलेगा Subsidy Transferred/ Cylinder Booking History” उसमे Click कर लेना है
4। Click करने के बाद आप अपने Subsidy देख सकते है और सारे details आपको बहा मिल जायेंगे।
BHARAT GAS Subsidy कैसे Check करे –
1। सबसे पहले browser खोले MyBharatGas.com website पे जाइये और First पेज ओपन करे फिर आप अपने जानकारी डालके Log in कर ले।
2। Log in करने के बाद आपके Left side में “View Cylinder Booking History” का एक Option दिखाई देगा उसपे Click कर लेना है।
3। उसके बाद आपके सामने आपका Subsidy का स्टेटस और और सारे जानकारी आ जायँगे।
बिना आधार Card के LPG Subsidy कैसे check करे –
कुछ लोगो के पास Aadhaar card नहीं हे तो वो लोगो को Gas का Subsidy check करने में परेशानी होता हे, तो अगर आपके पास भी Aadhaar नहीं हे और gas Subsidy check करना चाहते हे तो निचे दिए गए Steps को अच्छी तरह से follow करे और पाना Subsidy check करे।
1। सबसे पहले browser पे search करे MyLPG.in फिर उस पेज को open करे
2। ओपन होने के बाद choose करे की आप कौन से Provider का Gas Cylinder इस्तेमाल करते है।
3। Choose करने के बाद “Join DBT” के ऑप्शन पे क्लिक करे।
4। Click करने के बाद “If You Don’t have Aadhaar Number Click here to Join DBTL” के Option पे क्लिक करे
5। उसके बाद आपकी Subsidy और सारे जानकारी आपके सामने आ जायँगे इस तरह आप जान सकते है।
अंतिम बात –
आज के इस Article के लिए बस इतना ही आज अपने ये सीखा की कैसे हम अपने Gas Refill का Subsidy Check कर सकते है। गैस सिलिंडर सब्सिडी कैसे चेक करे, तो क्या आप अपने Subsidy check कर पाए या नहीं हमें Comment Section में जरूर बताना, आपको अगर कोई दिक्कत आये या आपको हमसे कोई सबाल पूछना हो तो आप हमें Comment Section में जरूर पूछना हम आपका जरूर उत्तर दंगे।
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारे आज का ये Article आपके लिए usefull हुआ होगा अगर आपके लिए ये Article थोड़ा भी usefull हुआ है तो इसे अपने सभी दोस्तों के सात जरूर Share करे Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram में, हम आपसे फिर मिलते है एक और नए मजदार Article के साथ वापस धनयबाद।