How to make Fastag Recharge, Fastag Recharge कैसे करे, Hello friends कैसे हे आप सब आज में आप सब के लिए मज़ेदार post लेकर आया हु जिसमे हम बताने वाले हे अपना Fastag Recharge कैसे करे। तो आप में जो जो लोग Fastag इस्तेमाल करते हे वो लोगो किए लिए यह Post बहोत फायदेमंद होने वाला हे। इस post के जरिये हम बताने वाले हे Fastag में Recharge करने का आसान तरीका किसी भी bank के मदद से। तो चलिए अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट के अंत तक पढ़े।
FasTag क्या हे जानिए –
Fastag एक तरह का sticker होता हे जो की बाहनो पर लगा होता हे, जब आप का बाहन Toll Gate पर crossing होता हे उस दौरान Device Radio frequency identification Technology के मदद से Toll Plaza में लगे जो scanner होता हे उसके मदद से आपके बाहन में जो fastag होता हे उसमे से पैसा काट लिया जाता हे।
वैसे तो Fastag account में पैसा खुद ही डालना परता हे मगर जब ख़तम हो जाये तब कैसे डालते हे कुछ लोगो को पता नहीं होता, तो यह Post उन लगो के लिए हे जिन लोगो को नहीं पता होता की Fastag account में पैसा कैसे डालता हे।
Also read –
- किसी भी Mobile Number का Details कैसे जाने
- Online Net banking Active कैसे करे
- Bijli ka Bill kaise Check kare Online
Fastag Account में पैसे कैसे डाले –
जिन लोगो के पास बाहन हे उन सब को Fastag use करना चाहिए क्यों की इसके फायदा बहोत हे जैसे की जब भी आप किसी Toll gate cross करते हे तब आपको cash देने की कोई जरूरत नहीं परता fastag के मदद से toll plaza का जो charge होता हे वो fastag account से काट लिया जाता हे। इसमें सबसे अच्छा यह बात हे की अगर आप Fastag उसे नहीं करते तब आपको पैसा ज्यादा देना परता हे जब आप Toll gate cross करते हो मगर Fastag से अगर पैसा काट ता हे तो बहोत कम काट ता हे।
Fastag recharge करना बहोत ही आसान हे। आज कल तो हर कोई Phonepe, Google Pay, Paytm का इस्तेमाल जरूर करते हे, तो इन digital payments के मदद से आप बरी ही आसानी से अपना Fastag रिचार्ज करवा सकते हे।
फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको अपना गारी number और जिस Bank से Fastag लिया हे वो जानना जरुरी हे। यहाँ आपको हम Phone के मदद से कैसे करते हे फास्टैग रिचार्ज वो बताने वाले हे देखिये धायण से।
Fastag Recharge kaise kare janiye/ how to make Fastag Recharge Online –
1। सबसे पहले अपना Phonepe App को खोले और Recharge & Pay bills section पे Click करे।
2। अब यहाँ बहोत सारा option मिलेगा आपको See All के option में click करने हे।
3। यहाँ आपको Fastag recharge का Option दिखेगा उसपे Click कर दे।
4। अब आपको Add new Vehicle पे click करना हे और अपना जो bank हे Fastag में add किया हुआ उस Bank को select करे।
5। आपका जो गारी number हे वो डेल और Enter पे Click कर दे।
6। इस page पे आपको fastag के मालिक का नाम, फास्टैग बैलेंस दिखेगा, निचे आपको Balance का Option दिखेगा यहाँ से आप जितना Amount चाहे डाल के Recharge कर सकते हे।
7। बस amount डालके Recharge के option में click कर दे और अपना UPI Password डाल दे बस आपका रिचार्ज हो जायेगा।
आखरी शब्द –
दोस्तों आशा करता हु आप सभी को अब पता चल चूका होगा की Fastag Recharge कैसे किया जाता हे Online Phonepe के मदद से। अगर फिर भी रिचार्ज करने में आपको किसी भी तरह की दिक्कत होती हे तो हमे जरूर inform करे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। अगर आपके पास Phonepe नहीं हे और कोई अन्य ऑनलाइन Digital Payments की सुविदा है जैसे की Paytm या Google pay और आपको जानना हे इन Apps के जरिये कैसे रिचार्ज करे तो हमे निचे comment section में बताये, हम इस के लिए एक और नया Post लिखेंगे जिसमे लिखा होगा की कैसे Paytm या फिर Google पाय से Fastag रिचार्ज करते हे।
आखिर में अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस Post के अपने सारे दोस्त के साथ share करना न भूले।