नमस्कार दोस्तों, सुआगत है आप सभी का हमारे Website SweetHindi.com के आज के एक और नए मजेदार जानकारी वाले Article में, अगर आप Facebook का इस्तेमाल करते है और Online पैसे कामना चाहते है तो फिर आज का ये Article पके लिए बोहोट ज्यादा काश और helpful रहने वाला है कियुकी आज के इस Post में हम आपके ये बतायेंगे की कैसे आप Facebook से पैसे कमा सकते है, मतलब Facebook Se Paise Kaise Kamaye, Facebook से पैसे कैसे कमाए Facebook से पैसे कमाने के 5 Best तरीके, Facebook se paise kaise kamaye in hindi, How to Earn Money from Facebook in Hindi,
तो अगर आप Facebook Application का इस्तमा करते है और आप Facebook App के जरिये इसे बोहोत सारे पैसे कामना चाहते है तो फिर हमारे आज के इस वाले Article को सुरु से अंत तक पूरा जरूर पढ़े ताकि आप अच्छे तरीके से ये जान पाए की आखिर Facebook से पैसे कैसे कमाते है और Facebook से बाकि लोगो की तरह काफी सारे पैसे कमा सकें, तो चलिए दोस्तों अब हम बिना डेरी किये आज के इस वाले मजेदार जानकारी वाले Article को आगे सुरु करते है और मिलकर जानते है की कैसे facebook से पैसे कमाए जाते है।

Facebook क्या है?
इससे पहले की में आपको यह बताऊँ की Facebook से पैसे कैसे कमाए, उससे पहले ये जान लेते है की आखिर Facebook है क्या?
Facebook जिसे Mark Zuckerberg जो की Facebook के Founder है और उनके चार college roommates Eduardo Saverin, Andrew McCollum, and Chris Hughes ने मिलकर February 2004 को Facebook को Lunch किया था, और अभी के समय में Facebook पुरे दुनिआ का सबसे बड़ा Social Media Platform बन चूका है जिसके 5 Billion+ से भी ज्यादा Downloads है और इसके nearly 2.5 Billion+ Monthly Users है, इसे आप पता लगा ही सकते है की ये Application कितना ज्यादा Famous है पुरे दुनिआ भर में।
इस Facebook के अंदर हम अपने दोस्तों के साथ और और बाकि सभी लोगो के साथ दुनिया के किसी भी कोने से Online जुड़ सकते है और उनसे बाते कर सकते है Messages के दुवारा, और Facebook के जरिये हम काफी सारे चीजे जान और सिख भी सकते है। फेसबुक पर हम अपने Photos or Videos दुनिआ के लोगो के साथ Share कर सकते है और लोगो के photo or Videos देख भी सकते है और उनसे chat भी कर सकते है।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye :
अगर आप सोच रहे हो की Facebook Se Paise Kaise Kamaye तो दोस्तों में आपको बता देता हु आप Facebook से पैसे नहीं कमा सकते है, लकिन आप Facebook के जरिये घर बैठे ढेर सारे पैसे कमा सकते है। हमने आपको नीचे एक एक करके पांच तरीके बताये है जिनके जरिये आप Facebook से पैसे कमा सकते है, आपको बस नीचे दिए गए सभी तरीको को अच्छे से पढ़के उन्हें समझ ना है और फिर आपको उनमे से जो भी तरीका पसंद आये आप अपने हिसाब से उस तरीके का इस्तमाल करके Facebook से ढेर सारे पैसे कमा सकते है।
1. Facebook Group बनाकर Facebook Group से पैसे कमाए
आप Facebook में Group बनाकर उस Group के जरिये पैसे कमा सकते है, मतलब सबसे पहले आपको Facebook के अंदर एक Group बनाना होगा फिर आपको उस Group के अंदर लोगो को Join करना होगा, Group के अंदर जितने ज्यादा लोग होंगे आप उतना ज्यादा पैसे कमा पायंगे, धयान रहे अगर आप Group से अच्छा खासा पैसे कामना चाहते है तो आपके उस Group के अंदर कम से कम 10,000 Active Members का होना जरुरी है तभी ही आप इसे अच्छे खासे पैसे कमा पायंगे।
जैसे ही आपके उस Group के अंदर 10,000 से ज्यादा Members Join हो जायँगे उसके बाद आप उस group से कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते है, जैसे की आप Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमा सकते है, दुसरो के Products होने Group में Promote करके भी पैसे कमा सकते है और Brand Promotion से भी धार सारे पैसे कमा सकते है और भी कई सारे तरीको से आप उस Facebook Group से पैसे कमा पायंगे।
2. Facebook Marketing करके पैसे कमाए
Facebook Marketing करके पैसे कमाए, अगर अपने अपना कोई भी न्य Product बनाया है और आप उसे बेचना चाहते है तो फिर आप Facebook Marketing के जरिये अपने उस Product को Sell कर सकते है और उसे पैसे कमा सकते है, उस Product को sell करने के लिए आप अपने उस Product को Facebook Marketplace में जाकर List करवा सकते है और साथ में आप कुछ पैसे देकर अपने उस Product का Promote कर सकते है और उसे Product का Facebook marketplace में अलग अलग जगह पैर Advertisement करा सकते है जिसे आपका उस Product की Sell बोहोत ज्यादा बढ़ जाएगी। और
अगर आपका कोई खुद का Product नहीं है तो आप दूसरे Company’s के साथ बात करके उनके अलग अलग Products को अपने Groups में Sell कर सकते है और उसके बदले में आप अपने हिसाब से उनसे Commission ले सकते है और इस तरीके से आप काफी सारे पैसे कमा सकते है।
3. Facebook Page बनाकर पैसे कमाए
आप Facebook पर किसी एक Niche के ऊपर Page बनाकर उसपे Content Post करके उसपे Followers बढ़कर उसे पैसे कमा सकते है।
Internet पर ऐसे कई सारे Company’s होते है जो अपने Products का Promotion करने के लिए ढेर सारे पैसे खरच करते है। वो उन Facebook Pages पर अपना पैसे खरच करते है जिन pages पर ज्यादा Followers और Post पर Likes होते है। तो आपको सबसे पहले Facebook के अंदर एक अपने हिसाब से किसी एक Niche को Page बनाना है और फिर आपको उस Page के अंदर Regularly Content Post करके उस Page के अंदर आपको अपने Followers बढाकर है, फिर जब आपके उस Page में लाखो में Followers बाद जायेंगे तो फिर आपको कुछ Company’s के तरफ से Brand Promotion का Offer आएगा आप उनके Products को अपने Page में Promote कर सकते है और उसके बदले में आप उनसे लाखो में Promotion pees ले सकते है।
इस तरीके से आप अपने Page में Followers बढाकर अलग अलग Company’s के अलग अलग Products को Promote करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है, साथ में आप अपने उस Page के अंदर Affiliate Marketing करके भी काफी सारे पैसे कमा सकते है।
4. Facebook पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
आप Facebook पर Affiliate Marketing के जरिये दुसरो के Products Sell करके Commission के तौर पर ढेर सारे पैसे कमा सकते है। इस तरीके के लिए भी आपको सबसे पहले Facebook पर किसी एक Niche के ऊपर एक Page बना लेना है और फिर उस पेज पे आपको Regularly Content Publish करते रहना है और उस Page पे Audience बढ़ते जाना है, जब आपके उस Page पर अच्छे खासे Audience बन जाये तब आपको उस Page पर Affiliate Marketing शुरू कर देना है।
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी e-commerce website पे अपना एक Affiliate account create कर लेना है उसके बाद आपको आपको उस website से किसी एक Product को चुन लेना है जिस प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते है फिर आपको उस product का एक Affiliate Link दिया जायेगा आपको उस Link को Copy करके अपने Facebook Page पर उस Product के बारे में थोड़ा बोहोत Information बता कर उस Product के Affiliate Link को Share कर देना है। और अगर कोई इंसान आपके उस Link पे Click करके उस Product का खरीद ता है तो आपको उस Product के Price के हिसाब से उस Product के बदले 5% से 70% तक का Commission Return मिलेगा, जैसे की अगर आप किसी एक Costumer को कोई एक Mobile Phone बेचते है जिसका Price 20,000 है और आपको उस Product पे 10% का Return मिलता है तो आप सिर्फ एक Phone बेचकर 2000 रुपए तक बड़े आसानी से कमा पायेंगे।
इस तरीके से आप कई सारे Products के Affiliate Links अपने Facebook page पर Share करके उन Products को Sell कर सकते है और उनसे महीने के ढेर सारे पैसे बड़े आसानी से कमा सकते है।
5. URL Shortener से पैसे कमाए
आप URL Shortener Program के जरिये उनके Website पे Tarfic बढाकर उसे ढेर सारे पैसे कमा सकते है। अगर आप काम महेनत करे Facbook से अच्छे खा से पैसे कामना चाहते है तो फिर ये एक काफी अच्छा तरीका है।
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी एक अच्छे से URL Shortener Website में Join कर लेना है उसके बाद आपको अपने हिसाब से किसी एक URL को Set करके उस URL को Copy कर लेना है, फिर आपको उस URL को अपने दोस्तों के साथ Facebook Page पर और अपने Facebook Groups पर जाकर Share कर देना है, उसके बाद जब भी कोई अगर आपके उस Link पर Click करके उस URL Shortener Website पर जायेगा तब आपको उस Website के दुवारा कुछ पैसे दिए जायेंगे, आप उस URL Shortener Website पर जितने ज्यादा Trafic लायेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसा मिलेगा। इस तरीके से आप रोज के कई सारे URL Shortener Websites से URL Set करके उन्हें अपने Facebook Page पर Share करके उनसे बड़े आसानी से ढेर सारे पैसे कमा सकते है।
Conclusion :
तो दोस्तों हमारे आज के इस वाले Post में अपने जाना की कैसे आप Facebook के जरिये पैसे कमा सकते है, Facebook से पैसे कैसे कमाए, Facebook से पैसे कमाने के 5 best तरीके, फेसबुक से पैसे कमाने के 5 तरीके, Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi, उम्मीद करता हु की आपको ये Article पढ़के अच्छा लगा होगा और आपके लिए ये Post helpful रहा होगा।
अगर आपको इसमें कोई दिक्कत aaye या फिर आपको हमसे कोई सबल पूछना हो तो आप हमें नीचे Comment Section में Comment करके पूछ सकते है हम आपके सबल का उत्तर जरूर देंगे, अगर आपका भी कोई दोस्त या रिस्तेदार Facebook का इस्तेमाल करता है और वो पैसे कामना चाहते है तो आप उनके साथ ये article जरूर Share करे ताकि वो भी आपकी तरह इन पांच तरीको से Facebook से पैसे काम सके,
आज का ये Article यही पे समाप्त होता है हम आपसे फिर मिलिंगे ऐसे ही किसी एक और नए मजेदार जानकारी वाले Article के साथ फिर से वापस, आप सभी लोगो का हमारे SweetHindi.com के इस वाले Post को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ने के लिए बोहोत बोहोत धनयबाद दोस्तों।