Account 2Step Verification code, Hello दोस्तों तो कैसे है आप लोग उम्मीद करता हु आप सभी लोग अच्छे ही होंगे,
आज हम फिर से आचुके है इस Post के साथ एक और नए मजेदार जानकारी के साथ बापूस।
आज के इस Article में हम आपको ये सिखायेंगे की कैसे आप अपने Gmail Account में 2 (two) step verification code लगा सकते है और अपने Gmail Account को Safe & Secure करके रख सकते है, तो अगर आप सच में इस Post में Interested हो और आप अच्छे से जान ना चाहते हो की कैसे आप अपने Gmail Account में 2 steps verification code लगा सकते हो और अपने Account के Important चीजों को Safe कर सकते हो Unown से, तो आप हमारे आज के इस Post को सुरु से आखरी तक धयान से पूरा जरूर पढ़े और बताये गए Step को अच्छे से जरूर Follow करे ताकि आप अच्छे से जान पाए।
और अगर इस post में हम आपको ये भी बतायेंगे की अपने Gmail Account में Account 2Step Verification code लगाने के क्या-क्या फायदे है और नहीं लगाने के नुकसान भी बतायेंगे।
तो चलिए दोस्तों अब हम बिना डेरे किये आज के इस Post के आगे सुरु करते है।
Also Read ये भी जरूर पढ़े –
Best 5G Mobile Phones under Rs 15,000 Top 5
Gmail Account में 2 step Verification code नहीं लगाने से क्या नुकसान है –
तो दोस्तों आप सभी को तो पता ही होगा अगर आप 2 step verification code नहीं लगते है और अपने Gmail Account को simply अपना Email or Password डालकर account खोल लेते है और 2 Step verification code नहीं लगाते है तो जब आप अपने उस Account को कही भी Phone या PC में Login करते है तो आपको बस अपना Email और Password डालना को कहा जाता है और email password डालने के बाद तुरंत ही आपका आपका Account login हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता,
जो की काफी ज्यादा आसान और Unsecured है और ऐसे की कोई भी दूसरा इंसान आपके Gmail Account हो भी कर सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा, आप जितना चाहे उतना Hard Password लगा ले फिर भी आपका Gmail Account बंद होने का Chance काफी ज्यादा रहता है अगर आप अपने Gmail Account 2Step vitrifaction code नहीं लगते है तो,
और आप सभी को तो ये जरूर पता होगा आज कल के समय में हमारे लिए Gmail Account कितना ज्यादा जरुरी है आप अगर Online कही भी कुछ भी करने जाते है तो आपको हर एक जगह Gmail Account का जरुरत परता है बिना gmail account के आप कही भी Login नहीं कर पते है और ये बोहोत ज्यादा जरुरी भी है और Gmail Account के अंदर हमारे काफी सारे Important Account रहते है जैसे की अगर आप एक YouTuber या Blogger हो तो आपका YouTube Channel or Blogging Site उस ही Gmail Account के साथ Linked रहता है और सिर्फ ये ही नहीं आपके Gmail Account में और भी काफी सारे Important or Personal Data भी रहते है आपके खुद के और आपके Company के जो की काफी जरुरी होता है, तो आप सोच ही सकते हो की Gmail Account हमारे लिए कितना ज्यादा जरुरी है,
लकिन अगर कोई hackr किसी बजहा से आप उस Important Gmail Account पता कर ले तो क्या होगा, तो फिर बो आपके सभी Importants Account or Data के साथ कुछ भी कर सकता है,
तो अगर आप चाहते हो की आपके साथ ये ना हो और कोई भी आपके Gmail Account को बंद ना कर पाए और आपका Personal Data Safe रहे तो आप अपने Gmail Account में 2 Step Versification Code जरूर लगाए ताकि कोई इंसान अगर आपका Gmail Password जान भी जाये किसी बजहा से फिर भी बो आपके Gmail Account को खोल नहीं पाए या फाई कोई दूसरा इंसान आपके account को बंद करने की try करे तो नहीं कर पाए 2 Step Vitrifaction code के कारन।
Gmail Account में 2 Step Verification Code लगाने से क्या होगा?
So दोस्तों हमने आपको ऊपर में तो बता ही दिया है की अगर आप अपने Gmail Account 2Step Verification Code नहीं लगते है तो आपके Account के साथ क्या होगा, लकिन अभी हम आपको ये बतायेंगे की अगर आप अपने Gmail Account में 2 Step Verification Code लगते है तो इसे क्या होगा और कैसे आप Gmail Account Hacker से safe रहेगा ,
अगर आप अपने Account 2Step Verification Code लगाते है तो आपके उस Account में OTP (one time password) Verification code लग जायेगा,
मतलब उसके बाद जब भी कोई इंसान या फिर आप ही खुद आपके Account को Login कर रहे होंगे तो सबसे पहले आपको Simply आपका अपने Email डालना होगा और फिर Next में आपका Password डालना होगा Password डालने के बाद तुरंत ही Google के तरफ से आपके Phone Number पे एक 6 Digit का OTP (One Time Password) आएगा उस OTP को डालने के बाद,
आपके Phone में एक और Notification आएगा जहा पे उस बन्दे का Phone का नाम और उसका Location दिखायेगा मतलब की बो कहा से है बो लिखा होगा और उस इंसान का Phone का नाम भी लिखा होगा और आपसे (Yes or No) में ये पूछा जायेगा की क्या आप उस Person को अपने Gmail Account में Login होने देना चाहते हो तो अगर आप Yes Click करते हो तो फिर बो इंसान आपके Gmail Account को Login कर लेगा और अगर आप No पे Click करते हो तो बो इंसान आपके Gmail Account को Login कर नहीं पायेगा चाहे बो इंसान किसी बजहा से आपका Password जान भी क्यू न ले बो आपके Account को कुछ नहीं कर पायेगा।.
तो उम्मीद करता हु आप समझ ही चुके होंगे की अगर आप अपने Gmail में Account 2Step Verification Code लगते है तो इसे कैसे आपका Gmail Account हैकरो से Safe रहेगा।
तो चलिए दोस्तों अब हम इसे Practically जान लेते है की कैसे आप अपने Gmail Account में 2 Step Verification Code लगा सकते है, और अपने Import details Account को safe रख सकते है। Step by Step –
अपने Gmail Account में 2 step Verification code कैसे लगाए? Steps –
Step No. 1 –
इसके लिए आपको सबसे पहले Google में जाकर अपने Gmail Account में अपना Email or Password डालकर Login हो जाना है जिस भी Gmail Account में आप 2 step verification code लगाना चाहते हो।
Step No. 2 –
Login होने के बाद आपको अपने Right Side के ऊपर में 9 छोटे छोटे Dots दिखेंगे आपको उस dots में click करना है या फिर आपको अपने My Account में click करना है जहा आपका Logo होगा।
Click करने के बाद आपके सामने एक नया Page खुल जायेगा और बहा पे आपको Blue colour के line में लिखा मिलेगा Signing in to Google आपको उस Blue Colour के Link में click कर देना है। Click करने के बाद एक और नया Page खुल जायेगा जहा पे Right side के नीचे में आपको एक Next का Arrow दिखाएगा कुछ इस तरह – (>) आपको उसपे click कर देना है
Step No. 3 –
Click कर देने के बाद एक और page खुल जायेगा जिसके Right Side के नीचे में आपको (GET STARTED) का एक Option मिलेगा आपको उसपे click कर देना है,
और फिर आपको आपका Password मांगेगा तो बहा आपको अपने उस Gmail Account का Password दाल देना है और फिर Sign in पे Click करके आगे बढ़ जाना है।
Step No. 4 –
उसके बाद एक और नया Page खुल जायेगा जहा आपको सबसे पहले आपका Phone number मांगेगा तो आपको अपना Phone number दाल कर नीचे Next पे click कर देना है,
click करने के बाद तुरंत कुछ ही seconds में आपके डेल हुए Number पे एक OTP (one time password) आएगा आपको उस password को Next page में दाल देना है और फिर से Next पे Click कर देना है, और अगर आप किसी बजहा से अपना Number बदल न चाहे तो left side में Back का option मिलेगा back करके आप अपने Number Change भी कर सकते है।
Step No. 5 –
OTP डालकर Next पे click करने के बाद आपके सामने एक और नया Page खुल जायेगा जिसके Right side के नीचे में आपको TURN ON का Option दिखेगा आपको Simply उस TURN ON के option में Click कर देना है।
बस दोसत अब आपके Gmail Account पे 2 Step verification code Enable हो चूका है, उसके बाद से जब भी आप या कोई भी इंसान आपके Gmail Account को Login करने जायेगा तो बो आपके Number पे आये हुए OTP के बिना और आपके इजाजत के बिना बो आपके account में Login कर नहीं पायेगा।
Gmail Account 2 Step Verification code कैसे Disable ये बंद करे?
और अगर आप कभी किसी बजहा से अपने Account 2Step Verification Code को OFF करना चाहे तो आप Off कर सकते है,
इसके लिए सबसे पहले 2 step verification code के page में जाना है और फिर आपको Right Side के नीचे में TURN OFF का option मिलेगा आपको उसपे click करना है click करते ही आपका 2 Step verification code बड़े आसानी से Disable हो जायेगा।
Gmail Account में OTP के बिना कैसे Login करे?
और बो OTP काफी Important होता है आपके Gmail Account में login करने के लिए जो आपके डेल हुए number पे आता है,
लकिन अगर कभी किसी बजहा से आपका Phone या Sim card गायब हो जाता है या फिर आपका sim ख़राब हो जाता है तो आप उस Sim Card को खोल नहीं पायेंगे, और आपके उस Sim में जो OTP आएगा Message के जरिये आप उस OTP को देख नहीं पायेंगे, और उस OTP के बिना आप अपने Gmail Account में login भी नहीं हो पायेंगे,
लकिन उसका भी उपाय है, आप जब अपना 2 Step Verification code TURN ON करते है तो उसके बाद आपको कई सारे Option देखने को मिलता है उसने से पहला होता है Backup Code आपको उसपे SETUP पे click कर देना है और तुरंत ही आपको कुछ Number में Code दिया जाता है जिसे आपको कही Note करके रख लेना है जो आपके Sim खो जाने पे काम आएगा।
जब आप अपने Gmail Account को Login कर रहे होंगे तो Email password डालने के बाद आपको आपके Number पे गया हुआ OTP माँगा जायेगा और अगर आपका Sim खो चूका है तो OTP के नीचे में आपको Backup Code का Option मिलेगा आप बहा Click करके उन Code में से 1 Code को 1 बार उसे करके अपने Gmail Account में Login कर सकते है, बो सभी Backup Code भी काफी ज्यादा Important होता है आपको उन Backup Codes को कही Note करके रख लेना है जो आपके Sim गुम हो जाने पे काफी ज्यादा काम आएगा।
अंतिम बात –
तो दोस्तों आज के इस Post में अपने सीखा कैसे आप अपने Gmail Account में 2 Step Verification Code लगा सकते है, Gmail Account 2 step Verification code Enable kaise kare, 2 Stap Verifiaction code lagakar, अपने Gmail Account को Unown इंसान से बचा सकते है, क्या आप अपने Gmail में Account 2Step Verification code लगा पाए या है हमें comment करके जरूर बताना और अगर आपको इसमें कोई दिकत आये तो आप हमें Comment करके जरूर बताना हम आपका उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे,
उम्मीद करता हु आपको ये Post पसंद आया होगा, अगर आपको ये Post पसंद आया है और इस Post से कुछ नया सीखा है तो इस Article को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर Share करना ताकि बो भी इस मजेदार जानकारी के बारे में जान पाए
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम आपसे फिर मिलते है ऐसे ही किसी एक और नए मजेदार Article के साथ बापूस आप सभी का हमारे SweetHindi.com के इस Post को पूरा पढ़ने के लिए धन्यब्द दोस्तों।.
.