Aadhaar Card गायब होने पर क्या करे, आधार कार्ड गायब होने पर Application, Aadhaar Card Re Apply Kaise Karen, Aadhaar Card गायब होने पर कैसे निकाले, hello दोस्तों तो कैसे हे आप सभी लोग उम्मीद करता हु आप सभी ो हमारे Sweethindi के latest और interesting articles को पढ़ के अच्छा ही आग रहा होगा। आप सभी के पास तो Aadhaar Card होगा ही अगर नहीं हे तो Aadhaar card कैसे apply करते हे देख लीजिये। आज के इस Post में हम बात करने वाले हे की Aadhaar Card गायब या फिर खो जाने पर कैसे फिर से Re Apply करे। तो दोस्तों अगर आपका भी Aadhaar card खो गया हे और आप फिर से दुबारा अपना Aadhaar card निकालना चाहते हे तो इस post में पूरा जानकारी मिल जायेगा किया करना हे और कैसे करना हे, तो चलिए बिना देरी किये इस post को फिर से शुरू करते हे।
Aadhaar card खो गया हो तो कैसे निकाले –
हम सबको पता हे की Aadhaar card 12 digit का Individual identification number हे जो की issue किया जाता हे Government of India के दुवारा। यह एक तरह का Id proof हे, इससे आपको पता चलता हे वह बक्ति भारतीय नागरिक हे।
हममे से हर किसी के पास Aadhaar Card हे क्यों की आज कल आप कही भी जाओ आधार कार्ड का जरुरत परता ही हे।
अब main मुद्दे पे आता हु अगर आपके पास आधार कार्ड हे और वो कही खो गया हे कही पे तो अब आप क्या कर्नेगे, बोहोत सारे लोग confuse हो जाते हे की उसके बाद करना क्या हे, क्यों की आधार का जरुरत तो हर जगह परता हे। तो अगर आपका भी गायब हो गया हो तो बिलकुल निश्चिंत रहे Unique Identification authority of India ने नयी सुभिदा जारी की हे जिसके के मदद से आप आराम से फिर से अपना पुराना Aadhaar card निकाल के print कर सकते हे बस कुछ पैसे देके। तो चलिए हमने निचे यह बतया हे की आधार कार्ड खोने पर किया करना चाहिए ताकि आप फिर से अपना अद्धर को पा सके।
अपना Aadhaar Card खोने पर कैसे Re-Apply करें –
वैसे तो खोया हुआ आधार कार्ड वापस लाने के लिए आपको Unique Identification Authority Of India के website के दुवारा निकाल सकते हे और अपना आधार कार्ड को print करवा सकते हे। तो चलिए UIDAI के मदद से कैसे करते हे देख लेते हे,
UIDAI website के मदद से कैसे खोया हुआ आधार कार्ड निकाले :
1. आपको सबसे पहले अपने phone या फिर computer में जाना हे और UIDAI के official website पे जाना हे।
2. अब आपको Aadhaar Service में जाना होगा, यहाँ आपको काफी सारा option दिखेगा आपको Order Aadhaar Reprint (Pilot Basis) के option में click कर देना हे।
3. Next पेज में आपको अपना 12 digit का आधार कार्ड number या फिर 12 digit का VID नंबर डालना हे और Enter security code दाल दे।
4. अगर आपने पहले कभी भी अपना Number Aadhaar के साथ Register नहीं किया हो या फिर Registered Mobile नंबर नहीं हे तो Request OTP के सबसे ऊपर वाले option में click करे।
5. और अगर आपके पास Register mobile नंबर आलरेडी हे तो Request OTP के निचे वाले option में tick कर दे और आखरी में Send OTP के Option पे Click कर दे।
6. अब next पेज में OTP enter करके submit में click करे जो की आपके Register Mobile Number पे आया हे।
7. अब आप यहाँ अपने homescreen में अपने Aadhaar से जुड़े हर तरह की जानकारी देख सकते हे।
8. अब payment पे click करके अपना आधार कार्ड को print करवा ले।
बस आपका Aadhaar card कुछ ही दिनों में आपके घर पहुँच जायेगा, इस तरकीब के मदद से आप अपना आधार कार्ड Re print कर सकते हे और खोया हुआ कार्ड वापस पा सकते हे।
Also Read :
Aadhaar Card का Status कैसे Check करे Online
Online Paise Kaise Kamaye? Online Paise Kamane Ke 5 Best Tarike 2022
Instagram से पैसे कैसे कमाए 2022: इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 5 Best तरीके
अंतिम बात :
यहाँ इस Post के जरिये हमने यह बतया हे की अगर आपका आधार कार्ड खो जाता हे तो उससे कैसे वापस प् सकते हे, कैसे re Apply कर सकते हे। खो गए Aadhar Card को कैसे फिर से निकले, उम्मीद करता हु की आपको ये Article पढ़के अच्छा लगा होगा और ये Post आपके लिए Helpful रहा होगा।
अगर आपके किसी दोस्त या रिस्तेदार का Aadhar Card खो गया है तो आप उनके साथ जरूर Share करे ताकि वो अपने खोये हुए आधार कार्ड को फिर से वापस ला पाए। और अगर आपको इसमें कोई दिक्कत ए या फिर आपको हमसे कोई भी सबल पूछना हो तो आप हमें नीचे Comment करके पूछ सकते है हम आपके सबल का उत्तर जरूर देंगे।
आज के ये Post यही पे समाप्त होता है हम आपसे फिर मिलिंगे ऐसे ही किसी एक और नए मजेदार जानकारी वाले Article के साथ वापस, आप सभी का हमारे SweetHindi.com के आज के इस वाले Post को यहा तक पूरा पढ़ने के लिए बोहोत – बोहोत धनयबाद दोस्तों।