5G launch Date, What is 5G, Benefits of 5G, 5G का क्या क्या फयदा हे, 5G कब launch होगा, नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगो का फिर से सुगत है हमारे SweetHindi.com में आज हम आपके लिए फिर से लेके आ चुके है एक और नए मजेदार Article जिसमे हम आपको बताने बाले है की भारत में 5G internet कब launch होगा, तो अगर आप 5G Launch Date जानना चाहते है तो हमारे आज के इस Article को धयान से आखिर तक पूरा पुढे, तो चलिए दोस्तों बिना देर किये इस Post को सुरु करते है।
5G क्या हे और India में कब launch होगा –
आप सभी लोगो को तो पता ही होगा आज से कुछ सालो पहले हम सभी लोग 1G Speed का इस्तेमाल करते थे तब हमें बोहोत slow internet मिलता था फिर Telecom Company ने 2G internet निकला जिसमे internet थोड़ा ज्यादा speed होता था फिर 3G internet निकला इसमें और थोड़ा ज्यादा internet speed होता था फिर 4G internet निकला जो की हम आप इस्तेमाल कर रहे है और इसमें काफी अच्छी internet speed भी मिलता हे।
पर 4G internet service हमें कई बार कुछ कुछ जगह पर Slow देखने को मिल जाता है इस लिए अब Telecom Company 5G निकलने वाला है। जिसमे हमें बोहोत ज्यादा fast internet service देखने को मिल जायेगा, 4G Speed के मुकाबला 5G 100 गुना ज्यादा Fast होने बाला है तो आप समज ही सकते है की 5G कितना Fast internet service होने बाला है। हमने आपको नीचे 1G, 2G, 3G, 4G, और 5G के बारे में पूरी जानकारी दिया है उसके अलावा 5G launch date, कब होगा बो भी हमने आपको नीचे बताया है।
Also read – eSIM क्या हे, कैसे चलाये, कब launch होगा : What is eSIM
1G Internet क्या है?
में आपको 1G के बारे में बता दू 1G सबसे पहला internet service था, ये 1982 में Introduced किया गाया था। 1G वायरलेस सेलुलर प्रौद्योगिकी की पहली पीढ़ी को संदर्भित करता है। 1G से हम बस एक ही Country में call कर सकते हे। इस लिए Telecom company ने 2G को निकला।
2G internet क्या है?
में आपको 2G के बारे में बता दू 2G को हम लोग 2nd Generation network कहा करते थे, क्यों की 2G के आने से 1G के कई सारे Problem ख़तम हो हो गया था। जैसे की हम 1G से बस एक ही Country में call कर सकते थे पर 2G के आने के बाद हम कही भी call कर सकते हे और Text Message Pictures or इसमें हमें 64kbps Internet Speed देखने को मिल जाता हे। फिर Introduce हुआ 3G।
3G Internet क्या है?
अब में आपको 3G के बारे में बता दू 3G को हम 3rd Generation Network कहते है, 2G में हमे बोहोत अच्छा Features दखने को मिल जाता हे पर 2G में भी हमें कुछ दिक्कत देखने को मिलता हे, 3G के आने से बो सारे दिकत ख़तम हो गए और इसके साथ साथ 3G में हमें कई सारे नए Feature देखने को मिलजाते हे जैसे की Video chatting और बोहोत नए नए Feature. पर फिर Launch हुआ 4G इंटरनेट।
4G Internet क्या है?
4G को हम लोग 4th Generation Network कहते है जिसे हम अब use कर रहे है। 3G में हमें जो जो Feature देखने को मिलते था 4G में भी हमें ऐसे ही Features देखने मिलता है पर इसमें Data Rate speed को बड़ा दिया गया है और इसमें हमें अच्छे quality में Videos देखने को मिल जाता है, 4G में हमें एक नया फीचर दिया गया है LTE मतलब (Long Term Evolution) और VOLTE (Voice Over LTE)
पर LTE में हमें एक बोहोत बढ़ा Problem देखने को मिल जाता हे, जब आप Internet का इस्तेमाल कर रहे होते हो तब अगर आपके Phone पे अगर कोई Call आये तो आपका Internet Connection अपने आप बंद हो जाता हे। पर इस समस्या का समाधान करने के लिए VOLTE आया इसके आने के बाद से ये problem का समाधान गया, VOLTE के आने के बाद से आप Call में लगाके भी Internet का इस्तेमाल कर सकते है। में आपको बता दू LTE को सबसे पहले Airtel Company ने 2021 को Introduced किया था।
5G Internet क्या है और कब launch होगा?
में आपको 5G के बारे में बता दू कई सारे Country’s में 5G का इस्तेमाल होना सुरु हो गया है भारत में भी ये बोहोत जल्द आने बाला है। सुनने में आया हे की 5G July के बिच में Launch कर दिया जायेगा भारत में और इसमें हमें कई सारे नए नए Feature मिलेंगे और इस Inernet Speed 4G से 100 गुना ज्यादा Speed होने बाला है। पर अगर आप 5G का इस्तमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास 5G Phone का होना पड़ेगा और आज कल Mobile Company’s कम कीमत में 5G phone launch कर रहे है तो अगर आप Phone लेने की सोच रहे है तो में आपसे ये ही कहूंगा की आप सीधा 5G Phone ही ले ताकि आप 5G service निकलते ही उसका आनंद उठा सक।
तो दोस्तों अगर आप 5G Smartphone खरीदना चाहते हो वो भी कम Price में तो हमने Best Top 5G Smartphones under Rs 15000 का एक Post लिखे हुआ हे यहाँ इस Link पे जाके आप अपना 5G Mobile model पसंद करके देख सकते हे।.
अंतिम बात –
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आज के इस Post में अपने ये पता चला हे की 5G internet launch date और 1G, 2G, 3G, 4G, 5G, क्या है। अगर आपको कोई समशा आये या आपको हमसे कोई सबल पूछ ना है तो आप हमें Comment Section में जरूर पूछना हम आपका उत्तर जरूर देंगे, अगर ये Article आपको थोड़ा सा भी पसंद आया है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter में जरूर share करे हम आपसे मिलते है आसइ ही एक और नए मजेदार Article के साथ बापूस धनयबाद।.